आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है मेरे ब्लॉग पर | यह ब्लॉग हम उन लोगों की मदद करने के किए बनाये है जो इंटरनेट पर songs के lyrics खोजते है | इसमे हम छत्तीसगढ़ी गानो का lyrics डालते रहते है जिसमे छत्तीसगढ़ का जस गीत, पंथी गीत, सुआ गीत, कर्मा गीत आदि को डालते है |
हम इस ब्लॉग पर हर दिन chhattisgarhi Album Songs, Movie songs के लिरिक्स को भी पब्लिश करते है जिससे उन सभी लोगो की मदद हो सके जो लोग इंटरनेट पर लिरिक्स खोजते है |
इस ब्लॉग को हमने 1 नवम्बर 2020 शुरू किया है क्योकि मैंने सोचा 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस मनाया जाता है तो छत्तीसगढ़ के बारे मे कुछ नया किया जाये तो ये idea मेरे दिमाग मे आया तो इसी का शुरुआत हो गया |
About owner or founder of This website
मेरा नाम हेमचन्द साहू (Hemchand Sahu) और मैं इस ब्लॉग व website का founder हूँ , मैं छत्तीसगढ़ के रायपुर का रहने वाला हूँ |
आप हमसे कुछ पुछना चाहते है या अपना कुछ सुझाव देना चाहते है तो हमारे ईमेल पर भेज सकते है -
10tikeshwarisahu@gmail.com
आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद
जय हिन्द जय जोहार जय छत्तीसगढ़ ||