नाथो के नाथ
| NATHO KE NATH LYRICS |
CG SHIV BHAJAN LYRICS
- गीत – नाथो के नाथ
- स्वर – दुकालू यादव
- गीतकार – दुकालू यादव
- संगीत – दुकालू यादव
- प्रकार – छत्तीसगढ़ी शिव भजन
- लेबल – दुकालू यादव म्यूजिक
जब से दुनिया में आया हूं
मैं शिव से लगन लगाया हूं
मेरे शिव शंभू तो कहते हैं
तू मूझ में मैं तुझ में समाया हूं
स्थायी
नाथो के नाथ हैं मेरे प्यारे भोले नाथ
नाथो के नाथ हैं मेरे प्यारे भोले नाथ
मेरे प्यारे भोले नाथ मेरे प्यारे भोले नाथ
और सदा मेरे साथ हैं मेरे प्यारे भाले नाथ
नाथो के नाथ हैं मेरे प्यारे भोले नाथ
अंतरा 1
जब जब शिवालय मैं जाऊं
चरणों में शीश झूकाऊं
गंगा जल से नहलाऊं
शिव भक्ति कर के रिझाऊं
मेरे सर पे तेरा हाथ हैं मेरे प्यारे भोले नाथ
नाथो के नाथ हैं मेरे प्यारे भोले नाथ
अंतरा 2
गंगा को जटा में स्थान दिए
सारे जगत का कल्याण किए
अमृत देवताओं में बांट दिए
नीलकंठ कहलाए विष पान किए
और चंदा तुम्हरे माथ है
मेरे प्यारे भोले नाथ
नाथो के नाथ हैं मेरे प्यारे भोले नाथ
अंतरा 3
सकल जगत के तुम स्वामी हो
शिव शंकर अंतर्यामी हो
ओम नमो नमामी हो
दीन नयन पराक्रमी हो
और तुम ही विश्वनाथ हो
मेरे प्यारे भोले नाथ
नाथो के नाथ हैं मेरे प्यारे भोले नाथ
नाथो के नाथ हैं मेरे प्यारे भोले नाथ
मेरे प्यारे भोले नाथ मेरे प्यारे भोले नाथ
और सदा मेरे साथ हैं मेरे प्यारे भाले नाथ
नाथो के नाथ हैं मेरे प्यारे भोले नाथ