मेरे बना दो काम गणेशा
| Mere Bana Do Kaam Lyrics |
Bali Thakare Bhajan
- गीत : मेरे बना दो काम गणेशा
- गायिका : बाली ठाकरे
- गीतकार : दिलीप षड़गी
- संगीतकार : दिलीप षड़गी
- लेबल : सुन्दरानी
स्थायी
मेरे बना दो काम गणेशा
तुमको मेरा प्रणाम
तुमको मेरा प्रणाम गणेशा
तुमको मेरा प्रणाम गणेशा
मेरे बना दो काम गणेशा
तुमको मेरा प्रणाम गणेशा
हो देवा भजती हूं सुबहो शाम गणेशा
तुमको मेरा प्रणाम गणेशा
अंतरा 1
तोहरा नाम जो ध्यावे गणेशा
तोहरी शरण जो आवे गणेशा
आज है जगराते कि बेला
तोहरी जयकारे जो लगावै गणेशा
पाता है सुख वो तमाम गणेशा
तुमको मेरा प्रणाम
अंतरा 2
तुम्हरी देवा बात निराली
तुम अमावस को करते दिवाली
जिसने पुकार देवा सच्चे मन से
उसने देवा मंजील पा ली
बाली की दुख की भी टालो शाम गणेशा
तुमको मेरा प्रणाम गणेशा
तुमको मेरा प्रणाम
मेरे बना दो काम गणेशा
तुमको मेरा प्रणाम गणेशा
तुमको मेरा प्रणाम