Type Here to Get Search Results !

Advertisement

मेरे घर राम आये हैं | Mere Ghar Ram Aaye Hain Lyrics | Jubin Nautiyal Song

🌺मेरे घर राम आये हैं🌺
Mere Ghar Ram Aaye Hain Lyrics

    • Song : Mere Ghar Ram Aaye Hain
    • Singer : Jubin Nautiyal
    • Lyrics : Manoj Muntashir
    • Music : Payal Dev
    • Music Labet : T- Series


मेरी चौखट पे चल के आज 

चारो धाम आये है

बजाओ ढोल स्वागत में

मेरे घर राम आये है

कथा सबरी की जैसे

जुड़ गई मेरी कहानी से

ना रोको आज धोने दो चरण 

आँखो के पानी से

बहुत खुश है मेरे आँसू 

के प्रभु के काम आये है

तुम को पा के क्या पाया है

सृष्टि के कण कण से पूछो

तुमको खोने क्या दुख क्या है 

कौशल्या के मन से पूछो 

द्वारा मेरे ये अभागे 

आज इनके भाग जागे

बड़ी लम्बी इंतजारी हुई 

रघुवर तुम्हारी तब आयी है सवाली

संदेशे आज खुशियो के 

हमारे नाम आये है 

बजाओ ढोल स्वागत में

मेरे घर राम आये है

दर्शन पा हे अवतारी 

धन्य हुये है नैन पुजारी

जीवन नैया तुम ने तारी 

मंगल भवन अमंगल हारी

निर्धन का तुम धन हो राघव 

तुम ही रामायण हो राघव

सब दुख हरना अवध बिहारी

मंगल भवन अमंगल हारी

चरण की धूल ले लूं मैं 

मेरे भगवान आये है

बजाओ ढोल स्वागत में

मेरे घर राम आये है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.